रामनगर न्यूज़ : कांग्रेस व अन्य दलों के लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं – बंशीधर भगत

रामनगर। वन विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक…

रामनगर। वन विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक बिल को लेकर आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी देने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में उन्होंने रामनगर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए उक्त बिल को लेकर कांग्रेस व अन्य दलों के लोग किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार में आने के बाद इस बिल को लाने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस अपने कार्यकाल में इसे नहीं ला पाई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस बिल को पारित किए जाने को लेकर विपक्षी दल बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से किसानों को अब अपनी कृषि उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी तथा किसान को अपनी उपज का सही मूल्य भी मिलेगा इसके साथ ही बिचौलिए की भूमिका भी पूरी तरह समाप्त होगी

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि इस बिल के पास होने से किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा मंडिया समाप्त हो जाएंगी उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मंडी अपनी जगह स्थापित रहेंगी तथा किसान प्रताड़ित व परेशान नहीं होगा। तथा इस कानून को किसानों के हित के लिए बनाया गया है।

साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह बेहतर है अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक व अन्य संसाधन मौजूद हैं उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं की भी बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए कि विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कार्यकर्ता जनता व किसानों के बीच जाकर उनके बीच फैल रहे भ्रम को दूर करने का काम करें तथा विपक्ष की नाकामियों को भी जनता के बीच बेनकाब करें साथ ही

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमन बादल द्वारा दिए गए त्यागपत्र से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने सिर्फ पंजाब में अपनी जमीन को खिसकता हुआ देखकर यह निर्णय लिया है क्योंकि पंजाब कृषि बाहुल्य क्षेत्र और इससे उन्हें कहीं ना कहीं नुकसान होने की संभावना थी उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पार्टी से कोई समर्थन वापस नहीं लिया गया बल्कि अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दिया गया है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मीडिया संयोजक उमेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संजय दुमका, नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, माल धन मंडल अध्यक्ष कमल किशोर, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, नरेंद्र शर्मा, दिनेश मेहरा, मनीष अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, भूपेंद्र खाती, मनोज रावत, नवीन करगेती व गणेश रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *