👉 मासिक बैठक में प्रमुख समस्याओं के निस्तारण की मांग के प्रस्ताव पारित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइज़ेशन अल्मोड़ा की मासिक बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजित हुई। जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन हुआ और तीन प्रमुख समस्याओं के निस्तारण की मांग के प्रस्ताव पारित किए, ताकि पेंशनरों की परेशानी दूर हो।
बैठक में पेंशनरों ने समस्याएं लटकी रहने और समस्याओं के निस्तारण में सुस्ती को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की गई। पेंशनरों ने कहा कि स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्वयं विज्ञापन जारी किया और इसके बाद भी अभी तक पेंशनरों के स्वास्थ्य देयकों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बात पर भी नाराजगी प्रकट हुई कि उतराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा पेंशनरों की पेंशन से अवैध रुप से धनराशि काटी गई और एक साल बीत जाने के बावजूद यह राशि वापस नहीं की गई है। यह भी कहा गया कि नगर पालिका अल्मोड़ा में पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र कम्प्यूटर की खराबी के कारण जमा नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में कोषागार दूर होने से वरिष्ठ पेंशनरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चर्चा के उपरांत बैठक में पेंशनरों के लिए वर्ष 2006 से पूर्व की स्वास्थ्य योजना लागू करने, अवैध रूप से काटी गई धनराशि वापस किए जाने, पालिका में स्थापित जन सुविधा केन्द्र के कंप्यूटर को शीघ्र दुरुस्त करने की मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी तथा संचालन चन्द्रमणि भट्ट ने किया। बैठक में डा. गोकुल सिंह रावत, गजेंद्र सिंह नेगी, आनन्द सिंह बगड्वाल, गिरीश चन्द्र जोशी, आनन्द बल्लभ लोहनी, शंकर दत भट्ट, मथुरा दत्त मिश्रा, बहादुर सिंह कनवाल, पूरन सिंह कनवाल, पीएस बोरा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, डा. जेसी दुर्गापाल, पुष्पा कैड़ा, रश्मि वर्मा, महेन्द्र वर्मा, प्रेम कुंवर, देव सिंह टंगड़िया, पूरन लाल साह, रमेश चन्द्र पाण्डेय आदि शामिल रहे।