बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों पर ठोका जुर्माना

⏩ जनपद पुलिस ने 159 लोगों का किया सत्यापन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद अल्मोड़ा पुलिस ने वृहद सत्यापन अभियान चलाकर 159 लोगों का सत्यापन किया।…

जनपद पुलिस ने 159 लोगों का किया सत्यापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद अल्मोड़ा पुलिस ने वृहद सत्यापन अभियान चलाकर 159 लोगों का सत्यापन किया। साथ ही बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों पर जुर्माना भी लगाया। एसएसपी ने जनता से बाहरी व्यक्तियों से अनिवार्य सत्यापन करवाने का आग्रह करते हुए बताया कि उत्तराखंड पुलिस के एप के माध्यम से घर बैठे भी सत्यापन किया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर
जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान जारी है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी, रेड़ी-ठेले लगाने वाले व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा 159 लोगों के सत्यापन किया गया। वहीं, बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। बगैर सत्यापन करवाये किरायेदार रखने पर अल्मोड़ा कोतवाली अंतर्गत एक मकान मालिका को 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।

वहीं थाना सोमेश्वर द्वारा एक मकान मालिक के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10 हजार का कोर्ट चालान किया गया। थाना चौखुटिया द्वारा भी अभियान के दौरान बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10 हजार का कोर्ट चालान किया गया। इधर एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद वासियों से सभी किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन अवश्य कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि Uttarakhand Police App के माध्यम से घर से ही सत्यापन कराया जा सकता है। जिससे जहां मकान मालिक स्वयं सुरक्षित रहेंगा तथा आस-पड़ोस व समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करेंगे।

One Reply to “बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों पर ठोका जुर्माना”

  1. Yahi karan hai ki chori, dakaiti, murder, kidnapping, land jihad, love jihad ho raha hai.
    I am also from Uttarakhand.
    Per kuchh Uttarakhandi paise ke lalach mein kutte ban jaate hein

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *