अल्मोड़ा : दिवंगत पत्रकार आनंद नेगी का पैत्रक आवास रापड़ में हुआ पीपलपानी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आपदा में असमय काल का ग्रास बने वरिष्ठ पत्रकार स्व. आनंद सिंह नेगी का आज शुक्रवार को उनके तहसील भिकियासैंण स्थित पैत्रक…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आपदा में असमय काल का ग्रास बने वरिष्ठ पत्रकार स्व. आनंद सिंह नेगी का आज शुक्रवार को उनके तहसील भिकियासैंण स्थित पैत्रक आवास रापड़ में पीपलपानी हुआ। इस मौके पर तमाम गणमान्य लोगों ने वहां पहुंच कर स्व. आनंद नेगी को श्रद्धांजलि ​अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार आनंद नेगी पूर्व में अमर उजाला के उप संपादक के पद पर कार्यरत रहे, जिसके बाद से वह सीएनई न्यूज पोर्टल के साथ जुड़ गये थे। सीएनई में वह भिकियासैंण, रानीखेत व सल्ट से नियमित रूप से समाचार व आलेखों का प्रेषण कर रहे थे। गत 18 अक्टूबर को अतिवृष्टि से रापड़ स्थित उनका आवास मलबे की चपेट में आ गया। जिसमें उनके पोते व पोती के अलावा वह भी दब गये। इस हादसे में आनंद नेगी असमय ही इस संसार से विदा लेकर स्वर्गधाम को प्रस्थान कर गये। कलम के धनी स्व. आनंद नेगी के निधन से हिंदी पत्रकारिता जगत को एक अपूरणीय क्षति पहुंची है।

आज शुक्रवार को उनके आवास पर हुए पीपलपानी में उनके परिजनों के अलावा तमाम गणमान्य जन पहुंचे। पीपलपानी के आयोजन के दौरान भी माहौल बहुत गमगीन था। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हमेशा अपनी स्तरीय ख़बरों व आलेखों के माध्यम से चर्चाओं में बने रहने वाले आनंद नेगी अब इस संसार में नहीं हैं।

आज दिवंगत पत्रकार आनंद नेगी के पीपल पानी में उनकी पत्नी उषा देवी, बेटे प्रहलाद नेगी, विवाहित बेटी ललिता नेगी, कुमारी उषा नेगी, भाई जमन सिंह नेगी और लक्ष्मण सिंह नेगी के अलावा रापड, ठुमरगंव और आस—पास के सभी गांव से आये तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं दिल्ली से आये आम आदमी पार्टी के विधायक प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह रावत भी पीपलपानी में सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *