गल्ला विक्रेताओं का टूटा सब्र का बांध, सामूहिक इस्तीफा, धरना—प्रदर्शन

25 गल्ला विक्रेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र हड़ताल जारी रखने का ऐलान खाद्यान्न गोदामों व जिला आपूर्ति कार्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी सीएनई…

  • 25 गल्ला विक्रेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र
  • हड़ताल जारी रखने का ऐलान
  • खाद्यान्न गोदामों व जिला आपूर्ति कार्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा राजकीय खाद्यान्न भंडार से संबंधित सरकारी सस्ता द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर राजकीय गोदाम में धरना—प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। हड़ताल के 27 दिन बीतने के बावजूद गल्ला विक्रेताओं की कोई सुध नहीं लेने पर शासन की तीखे शब्दों में आलोचना की गई। साथ ही दो दर्जन से अधिक विक्रेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को अपना सामूहिक त्यागपत्र भी अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया।

उपेक्षा से नाराज अल्मोड़ा राजकीय खाद्यान्न से संबंधित 25 विक्रेताओं ने अपना सामूहिक त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा को देते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह जब भी उचित समझें उचित माध्यम से शासन को प्रेषित कर दें। अगले चक्र में अन्य विक्रेताओं ने भी सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है।

समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्कू व नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार ने कहा कि जब तक विक्रेताओं की मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया कि वह तन-मन, धर्म से समिति को सहयोग प्रदान करें, विजय अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विक्रेता का विभाग द्वारा उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा तथा राजकीय खाद्यान्न गोदामों व जिला पूर्ति कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी।

धरने—प्रदर्शन में आज सोमवार को जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्कू, नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार, जिला महामंत्री केसर खनी, प्रदेश संयोजक अभय साह, दिनेश गोयल, विपिन तिवारी, पंकज कपिल, दीपक साह, नरेन्द्रलाल साह, जगरीश चंद्र पाठक, आनन्द सिंह, दीपा भंडारी, नारायण सिंह, हेमा देवी, पान सिंह, प्रमोद पवार, विशन सिंह, जगत सिंह, देवेन्द्र सिंह, पंकज कपिल, विपिन तिवारी, पान सिंह सांगा, भूपेन्द्र सिंह मेहता, उमेश सिंह बिष्ट, संदीप नंदा, नवीन सिंह सुयाल, हेमा पांडे, सूरज सिरारी, प्रताप सिंह कनवाल, देवेन्द्र सिंह चौहान आदि ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *