बागेश्वर में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त पैथोलॉजी सेंटर खुला

👉 विधायक सुरेश गड़िया ने किया शुभारंभ, सस्ती जांच होगी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बागेश्वर लगातार…

बागेश्वर में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त पैथोलॉजी सेंटर खुला

👉 विधायक सुरेश गड़िया ने किया शुभारंभ, सस्ती जांच होगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बागेश्वर लगातार प्रगति कर रहा है। अंजलि एडवांस हार्मोनल पैथोलॉजी सेंटर खुलने से एक ओर मरीजों को त्वरित जांच की सुविधा मिलेगी, तो दूसरी तरफ गरीबों की जांच सरकारी दरों पर हो सकेगी।

श्री गड़िया ने जिला चिकित्सालय के समीप जनपद ने पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अजंलि एडवांस हार्मोनल पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। जनपद में निजी संस्थानों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने से जहां गम्भीर रोगियों को सुलभ एवं सस्ता इलाज मिलेगा। वही उनके धन व समय की भी बचत होगी। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि अजंलि ग्रुप द्वारा एक वर्ष अल्ट्रासाउंड के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूसरा प्रतिष्ठान खोलना बडी उपलब्धि है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दूरस्थ क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अजंलि ग्रुप की सराहना की। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित डसीला ने बताया कि पैथोलॉजी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीनों से जांच की सुविधा उपलब्ध है। जिसमे बीपीएल श्रेणी के रोगियों को सरकारी दरों पर जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, मनीष जख्वाल, बबलू नेगी, प्रेम हरड़िया,पूरन नगरकोटी, रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह,जिला सचिव आलोक पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी त्रिपाठी, भगवान सिंह डसीला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *