पंतनगर : पानी की टंकी पर चढ़कर शख्स ने काटा घंटों हंगामा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर नीचे उतारा

रुद्रपुर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी में चढ़कर एक शख्स ने घंटों हंगामा मचाया। शख्स नौकरी की मांग को लेकर टंकी…

रुद्रपुर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी में चढ़कर एक शख्स ने घंटों हंगामा मचाया। शख्स नौकरी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा था। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को नीचे उतारा। अब पुलिस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर क्षेत्र में बनी एक पानी की टंकी में एक शख्स नशे की हालत में चढ़ गया और मांग करने लगा कि उसे दोबारा नौकरी पर रखा जाए। मामले की सूचना पर पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची गई। लगभग तीन घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद टंकी में चढ़े शख्स को नीचे उतारा गया।

पूछताछ में शख्स ने अपना नाम विजय कुमार बताया। शख्स के मुताबिक, वह पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में ठेके में काम करता था लेकिन उसे निकाल दिया गया। इधर थाना पंतनगर एसओ अनिल उपाध्याय के मुताबिक, विजय शराब पीने का आदि है। जिस कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इससे पहले भी वह टावर में चढ़ चुका है। विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Uttarakhand : उपभोक्ताओं को लगा तगड़ा झटका, आंचल ने बढ़ाए स्टैंडर्ड और फुलक्रीम दूध के दाम

UKPSC Update : वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तराखंड : तमाम बैठकों के बाद भी तय नहीं हुआ सीएम का नाम, कल होगी विधायक दल की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *