ब्रेकिंगः गर्भवती को अस्पताल ला रही एंबुलेंस पलटी

गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग महिला घायल, हायर सेंटर रेफररानीखेत के किलकोट के पास एंबुलेंस का स्टेयरिंग फेल सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतः तहसील मुख्यालय रानीखेत के…

गर्भवती को अस्पताल ला रही एंबुलेंस पलटी

गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग महिला घायल, हायर सेंटर रेफर
रानीखेत के किलकोट के पास एंबुलेंस का स्टेयरिंग फेल

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतः तहसील मुख्यालय रानीखेत के निकटवर्ती ग्राम किलकोट के पास गर्भवती महिला को अस्पताल लाते वक्त एंबुलेंस पलट गई। जिसमें गर्भवती महिला के साथ तीमारदार के रुप में आई बुजुर्ग महिला गंभीर चोट लगने से घायल हो गई। जिसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है। वाहन में मरीज समेत पांच लोग सवार थे।

राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सदर रानीखेत अन्तर्गत ग्राम किलकोट (ऐरोली) में एंबुलेंस 108 आपातकालीन की यह दुर्घटना दोपहर 1ः30 बजे हुई। रानीखेत तहसील से मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी को ग्राम गंगोड़ा से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत को लाते समय किलकोट में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी और धर्मा देवी पत्नी स्व. भूपेन्द्र राम के मकान के छत में पलट गई। इस एंबुलेंस में चालक मनोहर पुत्र केशव राम, एएनएम सुषमा पुत्री गणेश दत्त जोशी, मरीज 29 वर्षीया दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी, 65 वर्षीया राधिका देवी एवं 50 वर्षीय टीका राम पुत्र किशन राम सवार थे। इसमें राधिका देवी पुत्री किशन राम को हायर सेन्टर रेफर किया गया है, उसके पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। बांकी अन्य 04 व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी हैं, जिनका उपचार गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चल रहा है। चालक के अनुसार स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *