पंतनगर। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में 2500 ठेका कर्मियों की तीन माह का वेतन न मिलने के कारण प्रशासन भवन का घेराव किया गया।वक्ताओ ने आरोप लगाया कि मजदूर 3 माह व्यतीत हो चुका है, परंतु उन्हें वेतन नहीं दिया गया, साथ ही विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा यह कहा गया है कि हर माह कर्मचारियों को अब 26 दिन का वेतन दिया जाएगा दुर्भाग्यपूर्ण यह है की आज भी अधिकारीगण 26 दिन काम नहीं करा रहे हैं। उनका कहना था कि बजट नहीं है कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि 26 दिन की तनख्वाह माह में मिलेगी जबकि ऐसा हो नहीं रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज भी वेतन भुगतान के संबंध में कोई भी बात नहीं कही गई। इसको लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है । आम सभा के माध्यम से यह निर्णय हुआ कि घेराव नियमित रूप से जारी रहेगा। जब तक वेतन का भुगतान नहीं हो जाता है धरने में पूर्व निर्धारित नोटिस के अनुसार विश्वविद्यालय में मई 2003 से पूर्व जिन ठेका कर्मियों ने दैनिक वेतन में कार्य किया है उन कर्मियों को पूर्व की तरह ही वेतन का भुगतान विवि सीधे श्रमिक को करे। धरने में इंटक जिलाध्यक्ष व मोर्चा अध्यक्ष जनार्दन सिंह, मोर्चा महामंत्री ओएन गुप्ता, संतोष कुमार, महेंद्र शर्मा, प्रकाश, छोटेलाल, पतरास राम, चरण, हाकिम, जोगिंदर, नागेंद्र, राजेश, पृथ्वी, पन्ना, सुनील, केएस जीना, शैलेंद्र मिश्रा व शैलेंद्र शर्मा शामिल हुये धरने में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु, शाकिर अली आदि ने भी शिरकत की।
पन्तनगर न्यूज: विश्व विद्यालय के ठेका कर्मियों के वेतन भुगतान की मांग पर इंटक ने घेरा प्रशासनिक कार्यालय
पंतनगर। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में 2500 ठेका कर्मियों की तीन माह का वेतन न मिलने के कारण प्रशासन भवन का घेराव किया…