पाकिस्तान : पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 30 की मौत – 50 से अधिक घायल

Pakistan/Peshawar। पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ है। जियो न्यूज के मुताबिक, यहां कम से कम…

Pakistan/Peshawar। पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ है। जियो न्यूज के मुताबिक, यहां कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका Kocha Risaldar इलाके की किस्सा ख्वानी बाजार में मौजूद मस्जिद में हुआ। धमाके की जानकारी के बाद वहां बचाव दल पहुंचा और घायल लोगों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बचाव दल के साथ आसपास के लोगों ने भी घायलों की मदद की। घायल 50 लोगों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है। वहां छानबीन जारी है।

Uttarakhand : अपने प्यारे डॉगी के साथ वतन लौटे ऋषभ कौशिक, Dog Lovers कर रहे सलाम

फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक, पेशावर की पुलिस ने बताया है कि इसमें दो हमलावर शामिल थे। पहले दोनों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की। फिर रोके जाने पर पुलिसवाले को गोली मार दी। धमाके से पहले हुई गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत हुई वहीं अन्य जख्मी हैं।

पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आ गया है। उन्होंने इस हमले की निंदा की है। पेशावर के सीएम महमूद खान ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने पेशावर के IGP से इसपर डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

हल्द्वानी : हेड ​इंजरी से सुशीला तिवारी में भर्ती आईटीबीपी जवान की मौत

नैनीताल : राजस्थान से आये युवक ने खुद को गोली मार दे दी जान, यह है वजह

उत्तराखंड : छात्रा वंशिका का हत्यारा आदित्य तोमर गिरफ्तार

Uttarakhand : फैशन मॉडलिंग से जुड़ी युवती से दुष्कर्म, साथी मॉडल पर केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *