HomeBreaking Newsपाकिस्तान ने BSF जवान पीके साहू को किया रिहा, भारत वापस लौटे

पाकिस्तान ने BSF जवान पीके साहू को किया रिहा, भारत वापस लौटे

सीएनई डेस्क। गत 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुस गए बीएसएफ जवान पीके साहू को सीज फायर के बाद पाकिस्तान ने अब रिहा कर दिया है। बीएसएफ ने इसकी ओर से पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 10.30 बजे उन्हें वाघा बॉर्डर से उन्हें वापस कर दिया गया है।

BREAKING: Pakistan Sends Back Detained BSF Jawan PK Sahu To India

ज्ञात रहे कि गत 22 अप्रैल को आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पीके साहू को हिरासत में लिया था। पीके साहू को रिहा करवाने के लिए बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से कई बार पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी की गई, लेकिन साहू को छोड़ा नहीं गया।

आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने दो फोटो जारी की थी। जिसके बाद देश में हड़कंप मच गया था। फोटो में एक BSF जवान पूर्णव कुमार साव दिखाई दिया। पहली फोटो में जवान पेड़ के नीचे खड़ा था और उसकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़े दिख रहे थे। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी दिखाई दी।

बीएसएफ जवान पूर्णव पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गांव रिसड़ा के निवासी हैं। उनकी रिहाई के लिए BSF तीन बार फ्लैग मीटिंग बुला चुकी है, लेकिन पाकिस्तान ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया। उनके परिवार में मां देवंती देवी, पिता भोलानाथ, पत्नी रजनी, भाई श्याम सुंदर हैं। पूर्णव BSF में 17 साल से हैं।

अब दोनों देशों के बीच सीज फायर के बाद जब तनाव कम हुआ तो जवान को रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आज वाघा बॉर्डर Wagah Border में उन्हें रिहा कर दिया गया।

Pakistan hands over BSF Jawan who had inadvertently crossed border in Ferozepur

तो क्या पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया था टॉर्चर ?

इस भारतीय बीएसएफ जवान के साथ पाकिस्तान में 23 अप्रैल से अब तक क्या—क्या हुआ। उनके साथ क्या मारपीट हुई, टॉर्चर किया गया ! इन सभी सवालों का जवाब देश पूछ रहा है। हालांकि सेना या बीएसएफ की ओर से अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। सैन्य पूछताछ गुप्त रूप से जारी है। अलबत्ता ऐसी उम्मीद नहीं कि सेना सभी गुप्त बातें सार्वजनिक करे, लेकिन जवान के चेहरे के हाल देखकर लग रहा है कि उसके साथ पाकिस्तान की कैद के दौरान हर तरह के जुल्म हुए हैं। 

आसान नहीं रहा पाकिस्तानी रेंजर्स की कैद से छुड़ाना

बीएसएफ, रोजाना तीन से चार बार सीटी बजाकर या झंडा दिखाकर पाकिस्तानी रेंजर्स को बातचीत का सिग्नल भेजा गया। कई बार फ्लैग मीटिंग भी हुई। सूत्रों का कहना है कि जवान की रिहाई के लिए सभी तरह के प्रयास किए गए। यह बात तय हो गई थी कि पाकिस्तानी रेंजर्स के लिए लंबे समय तक बीएसएफ जवान को अपने कब्जे में रखना संभव नहीं होगा।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच छह से अधिक फ्लैग मीटिंग भी हुई हैं। उसमें यही बताया गया कि जैसे ही रेंजर्स के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलेगी, जवान को छोड़ दिया जाएगा। बीएसएफ ने अपने जवान की रिहाई के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखी। बॉर्डर पर रोजाना ही बीएसएफ की तरफ से जवान की रिहाई का प्रयास किया जा रहा। मसलन, बॉर्डर पर सीटी बजाकर पाकिस्तानी रेंजर्स को बुलाने की कोशिश होती रही। एक ही दिन में कई बार सीटी बजाने की प्रक्रिया को दोहराया गया।

इतना ही नहीं, फ्लैग मीटिंग के लिए सीटी बजाने के अलावा झंडा भी दिखाया जाता है। बीएसएफ का मकसद है कि किसी भी तरह से पाकिस्तानी रेंजर्स, बातचीत के लिए सामने आएं। जब एक बार सीटी की आवाज का पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता तो कुछ समय बाद दोबारा से जवान वहां पर पहुंचते थे। सूत्र बताते हैं कि गत सप्ताह के बाद से पाकिस्तानी रेंजर्स, फ्लैग मीटिंग से दूर भागने लगे। रेंजर्स की तरफ से कोई ठोस रिस्पॉंस नहीं मिल रहा था। ऐसा लग रहा था कि जानबूझकर पाकिस्तानी रेंजर्स, फ्लैग मीटिंग को तव्वजो नहीं दे रहे। उसके बाद बीएसएफ ने बातचीत का दूसरा तरीका अपनाया। बीएसएफ जवान की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए डिप्लोमेटिक चैनल की भी मदद लेने की बात सामने आई है।डीजीएमओ की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया।

बीएसएफ के पूर्व आईजी बीएन शर्मा बताते हैं, ऐसे मामले कमांडेंट स्तर पर निपट जाते हैं। कई बार तो कुछ घंटों में ही जवान वापस आ जाते हैं। बशर्ते, कोई अपराध की मंशा न हो। हिरासत में जवान से पूछताछ की जाती है। अगर सीओ के लेवल पर बात नहीं बनती है तो उसके बाद डीआईजी स्तर पर बातचीत होती है। इसके बाद आईजी स्तर पर बात की जाती है। जब सभी तरह के रास्ते बंद हो जाते हैं तो कूटनीतिक प्रयास किए जाते हैं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments