HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरा—तफरी

अल्मोड़ा : मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरा—तफरी

पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने जाना पीड़ितों का हाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। लमगड़ा क्षेत्र में एक शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से अफरा—तफरी मच गई। इस अग्निकांड में पूरा मकान जलकर खाक हो गया। भवन स्वामी को भारी नुकसान पहुंचा है। पूर्व विधायक व पूर्व विस अ​ध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने मौके पर जाकर पीड़ितों की सुध ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस फायर स्टेशन अल्मोड़ा सूचना प्राप्त हुई कि लमगड़ा क्षेत्र में एक मकान में आग लगी हुई है। अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। बता दें कि यह मकान ग्राम डोल आश्रम के सामने है। अग्निकांड में सारा मकान जलकर राख हो गया है। सबसे पहले पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल उनके घर पर पहुंचे। तब तक पटवारी पहुच चुके थे। अग्निकांड के समय मकान में तीन लोग थे। सभी सुरक्षित हैं।

वहीं पुलिस के अनुसार आग थाना लमगड़ा क्षेत्र में एक मकान में लगी हुई थी जो मुख्य मार्ग से काफी दूर था, जहां तक फायर सर्विस वाहन का पहुंचना संभव नहीं था। जिसे फायर यूनिट, स्थानीय लोगों व थाना लमगड़ा के कर्मचारियों द्वारा बाल्टियों से पानी भरकर आग को बुझाया गया। इस दौरान कोई जनहानि नही है, प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत होता है।

फायर सर्विस अल्मोड़ा टीम में लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, फायर चालक हरि सिंह, अजय कुमार, फायर कर्मी लीला, नीरू, चांदनी शामिल रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments