किच्छा न्यूज़ : अगस्त क्रांति पर दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित

किच्छा। विधानसभा के पंतनगर क्षेत्र में उत्तरांचल संगम संगठन की संपन्न हुई बैठक में तमाम लोगों ने अगस्त क्रांति के अवसर पर दर्जनों दीपक जलाकर…

किच्छा। विधानसभा के पंतनगर क्षेत्र में उत्तरांचल संगम संगठन की संपन्न हुई बैठक में तमाम लोगों ने अगस्त क्रांति के अवसर पर दर्जनों दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद लाखों लोगों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। बैठक में संगम द्वारा वर्षभर में किए गए कार्यो की जानकारी दी, जिसका बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 21 अगस्त तक संगठन का सदस्यता अभियान चलाकर कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी गठन के लिए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः संगम कार्यालय में झंडारोहण होगा तथा उसके उपरांत प्राइमरी स्कूल में फलदार वृक्ष के पौधे लगाये जायेगें। इस मौके पर तमाम वक्ताओं ने देश की आजादी में बलिदान देने वाले तमाम शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान को याद किया। बैठक के अंत में अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में संगम द्वारा श्रीराम लीला मानस मंच पर दीपक जलाये गये, क्योंकि संगम संस्था द्वारा विगत 1975 से श्रीरामलीला मानस मंचन का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक में संगम संस्था अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, सचिव त्रिभुवन सिंह कार्की, उप कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर बचखेती, संस्थापक सदस्य व संरक्षक दान सिंह नयाल, पूर्व अध्यक्ष एल पी काण्डपाल, वरिष्ठ सदस्य पीताम्बर भट्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, संजय भट्ट, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, रमेश मिश्रा, प्रकाश भट्ट, श्याम सिंह नेगी, केशव भट्ट, मोहित पाठक, निखिल रहेला, पीयूष जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *