अल्मोड़ा : खेलों में दिया उत्कृष्ट योगदान, यह 07 शिक्षक हुए सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा खेल दिवस के मौके पर यहां स्थानीय स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोडा़ द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

खेल दिवस के मौके पर यहां स्थानीय स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोडा़ द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 07 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

आज सोमवार को स्थानीय स्टेडियम में उप शिक्षा अधिकारी सुरेश आर्य द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड से 5 व्यायाम शिक्षक व 02 शिक्षक प्रारम्भिक शिक्षा से खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर सम्मान हेतु चयनित किये गये थे। अतएव आज विकासखंड हवालबाग के 07 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। उपशिक्षा अधिकारी सुरेश आर्य ने शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया।

इन 07 शिक्षकों को ​मिला सम्मान –

  1. धन सिंह धौनी (राजकीय इंटर कालेज हवालबाग)
  2. कमला बिष्ट (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैलाकोट)
  3. सुरेश वर्मा (राजकीय इंटर कालेज रैंगल)
  4. सुनील सिंह बिष्ट (राजकीय इंटर कालेज शीतलाखेत)
  5. पंकज टम्टा (राजकीय इंटर कालेज लोधिया)
  6. प्रकाश बोरा (प्राथमिक विद्यालय नैनोली)
  7. दीपक वर्मा (सी.आर.सी. नगर क्षेत्र)

उल्लेखनीय है कि शिक्षक व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दीपक वर्मा को वर्ष 2006-2007 में जिला प्रशासन एवं 2012-013 में राज्य जाकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। श्री वर्मा ने कहा कि आज खेल दिवस के मौके पर विभागीय स्तर पर सम्मानित किये जाने से शिक्षकों का गौरव बढ़ा है। यह एक अच्छी परंपरा है। सम्मान समारोह में राजकीय इंटर कालेज लोधिया के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा, प्रधानाचार्य राइंका दीनापानी गुलाब सिंह, जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, नंदा भाकुनी, बेबी जैड़ा, दिगम्बर दत्त फुलोरिया, करन सिंह मर्तोलिया, कुंदन कनवाल, शिवराज बनकोटी, प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य उमेश पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *