चौकी इंचार्ज ने सुपुर्द किया खोया महंगा मोबाइल, पर्यटक ने जताया आभार
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने यहां कैंची धाम मंदिर परिसर में पर्यटक का गुम हुआ एक महंगा मोबाइल उनके सुपुर्द किया। जिस पर उन्होंने चौकी इंचार्ज का आभार जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष के प्रथम दिवस मंदिर दर्शन को काफी संख्या में पर्यटक व आम नागरिक पहुंचे। कैंची धाम मंदिर में भी पर्यटकों की काफी भीड़—भाड़ रही। इस बीच गुरूग्राम निवासी प्रयाग पांडया का काफी कीमती एप्पल मोबाइल इस भीड़ में कहीं गुम हो गया।
पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल का पता लगाते हुए प्राप्त किया। पाया गया कि यह प्रयाग पांडया का गुम हुआ मोबाइल है। जिसके बाद उन्हें चौकी में बुलवा कर चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने पर्यटक को उनका गुम हुआ मोबाइल सुपुर्द कर दिया। जिस पर पर्यटक ने चौकी इंचार्ज का आभार व्यक्त किया। इधर चौकी इंचार्ज ने कहा कि किसी की भी यदि कोई वस्तु गुम हो जाये तो वह तत्काल चौकी में सूचित करे। पुलिस द्वारा हर सम्भव सहायता की जायेगी।