हल्द्वानी : गौलापार स्थित वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय खो-खो कैंप का आयोजन

हल्द्वानी। नौ सितम्बर को उत्तरांचल राष्ट्रीय खो-खो कैंप का आयोजन गौलापार स्थित वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस आयोजन में प्रदेश से 18…

हल्द्वानी। नौ सितम्बर को उत्तरांचल राष्ट्रीय खो-खो कैंप का आयोजन गौलापार स्थित वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस आयोजन में प्रदेश से 18 बालक व 18 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन का शुभारंभ एडीएम नैनीताल हरवीर सिंह द्वारा किया गया।

एडीएम ने बच्चों को बताया गया कि उन्होंने भी अपने समय में खो-खो राष्ट्रीय स्तर तक खेला है अपनी विशेष रूचि दिखाते हुए अपनी तरफ से प्रेरणा स्वरूप बच्चों को मैट-शूज प्रदान किए साथ ही क्षेत्र के बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र सिंह रैक्वाल ने बच्चों को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

उत्तरांचल खो-खो संघ के सचिव रजत शर्मा ने बताया कि यह नेशनल कैंप सात दिवसीय रहेगा इस अवसर पर खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष विकल बवाडी ने अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

इस मौके पर खो-खो संघ के राजेश बिष्ट, सौरभ सनवाल, नवनीत बेलवाल, विवेक आर्य, अजय बचखेती, किरण तिवारी, कैलाश पांण्डे, शुभम गंगवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *