HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज़ : सैकड़ों गायों का पेट भर रहें सामाजिक कार्यकर्ता और...

हल्द्वानी न्यूज़ : सैकड़ों गायों का पेट भर रहें सामाजिक कार्यकर्ता और हेमन्त साहू

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त और उनकी टीम द्वारा पिछले लगातार 7 दिनों से सैकड़ों गायों व पशुओं को प्रतिदिन चारा व पानी की व्यवस्था की जा रही है जिसकी पूरे शहर में जमकर प्रशंसा हो रही है पिछले दिनों एक गाय की भूख की वजह से मौत हो गई थी जिसको देखते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने अपने साथियों के सहयोग से भूख प्यास से तड़प रहे पशुओं को चारे व पानी का इंतजाम करने का बीड़ा उठाया ।

साहू व पंकज कश्यप लगातार अभियान में जुटे हुए हैं। प्रतिदिन 4 से 5 कुंटल सब्जी घास आदि का इंतजाम किया जाता है जिसको राजपुरा स्थित गौला नदी में रह रहे सैकड़ों गायों व अन्य पशुओं का पेट भरने का प्रयास किया जा रहा है। आज राजपुरा टनकपुर रोड तिकोनिया चौराहा प्रेम टाकीज पास भी चारे की व्यवस्था की गई। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू का कहना है कि किसी भी जानवर को भूख की वजह से दम तोड़ने नहीं दिया जाएगा लॉक डॉन की वजह से लोग आवारा पशुओं को कुछ खिला नहीं सकते हैं पहले होटल रेस्टोरेंट ठेले वालों को जो भी खाना होता था उसको भी यहां जानवर आसानी से खा लेते थे जिस वजह से उनका पेट भरा रहा करता था जब से लॉक डाउन हुआ है आवारा जानवरों का जीवन संकट में है

साहू ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि जहां पर भी भूखे प्यासे पशु पंछी दिखाई दे इंसानों की मदद के साथ साथ पशुओं की भी थोड़ी थोड़ी मदद की जाए तो तमाम पशुओं की जान को बचाया जा सकता है। सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से भोटिया पड़ाव पुलिस के सिपाही आरिफ हुसैन जी पंकज कश्यप जीत सिंह साहिल राज सचिन राठौर मटर गली एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली धर्मेंद्र कश्यप अंशु रॉनी आदि है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments