Bageshwar News: सामान्य प्रेक्षण ने किया औचक निरीक्षण, कंट्रोल रूम व एमसीएमसी की व्यवस्था परखी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक ने कंट्रोल रूम, सी-विजिल, 1950 टाल-फ्री नंबर…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक ने कंट्रोल रूम, सी-विजिल, 1950 टाल-फ्री नंबर व एमसीएमसी का औचक निरीक्षण किया।

प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम में निर्वाचन से आई जानकारी और समस्या प्रधान कालों की जानकारी ली। बताया कि दो काल आई थी। जिसका समाधान हो गया है। उन्होंने सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि 100 मिनट के भीतर समाधान कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एन-कोर व सुविधा ऐप की भी जानकारी ली। एन-कोर व सुविधा ऐप से अब तक आनलाईन दी गई स्वीकृतियों की सूची का अवलोकन किया। एमसीएमसी का निरीक्षण किया। बिना प्रमाणन के इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित होने पर जारी नोटिस व प्रचार सामग्री के लिए प्री-सार्टिफिकेशन सामग्री देखी। नोडल एमसीएमसी ने बताया कि अब तक इंटरनेट मीडिया में छह व प्रिंट मीडिया में एक प्रत्याशी ने प्रचार सामग्री प्री-सार्टिफिकेशन के लिए प्रस्तुत की है। जिन्हें स्वीकृति जारी की गई है।


बिना प्री-सार्टिफिकेशन के सोशल मीडिया पर प्रचार पर विभिन्न प्रत्याशियों को 14 नोटिस आरओ के माध्यम से भेजे गए हैं। निरीक्षण के दौरान नोडल कन्ट्रोल रूम आर.के. सिंह, नोडल एम.सी.एम.सी. गोविन्द बिष्ट, महाप्रबन्धक उद्योग जी.पी. दुर्गापाल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *