Almora News: दो दर्जन मतदान पार्टियां तय करेंगी सड़क से 05 से 08 किमी सफर

चुनाव के लिए जिले में 266 माइक्रो आब्जर्बर तैनातसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव निकट हैं, जिले की छह विधानसभाओं में ​चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के…

चुनाव के लिए जिले में 266 माइक्रो आब्जर्बर तैनात
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव निकट हैं, जिले की छह विधानसभाओं में ​चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले ​में दो दर्जन बूथ ऐसे हैं, जहां सड़क से मतदान पार्टियों को 05 से 08 किमी तक पैदल सफर करना पड़ेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वन्दना ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु 1088 पुरूष मतदान पार्टी जिसमें 4352 कार्मिक (आरक्षित सहित) लगाए गए हैं। जिले में कुल 6 सखी बूथ बनाए गए हैं जिस हेतु रिजर्व सहित कुल 12 पार्टी में कुल 48 महिला कार्मिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान हेतु आरक्षित सहित 266 माइक्रो आब्जर्बर तैनात किए गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 5,40,561 हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 276978 व महिला मतदाता 263582 तथा 01 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है। जनपद में 06 विधानसभा में कुल 911 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जिसमें से द्वाराहाट 149, सल्ट 139, रानीखेत 136, सोमेश्वर 145, अल्मोड़ा 155 तथा जागेश्वर में 187 मतदेय स्थल हैं।
सड़क से कितना सफर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सड़क से शून्य किमी की पैदल दूरी वाले 260 मतदेय स्थल हैं,जबकि 0-01 किमी पैदल दूरी वाले 306 मतदेय स्थल, 01-02 किमी पैदल दूरी वाले 136 मतदेय स्थल, 02-03 किमी पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 91, 03-04 किमी पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 60, 04-05 किमी पैदल दूरी वाले 34, 05-06 किमी पैदल दूरी वाले 17, 06-07 किमी पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 04 एवं 07-08 किमी पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 03 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *