Almora: ठोस अपशिष्ट कूड़ा एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को निस्तारित करने आदेश

डीएम वंदना ने ली विभागीय अफसरों की बैठक, दिए कई निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वन्दना ने ठोस अपशिष्ट कूड़े तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों…

  • डीएम वंदना ने ली विभागीय अफसरों की बैठक, दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना ने ठोस अपशिष्ट कूड़े तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों को पूर्णतः डम्पिंग जोन में निस्तारित करने के संबंध में संबंधित विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में डीएम ने जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरमार्गों के किनारों में फेंके गए ठोस अपशिष्ट कूड़े को एकत्र कर नगर निकायों के डम्पिंग जोनों में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों को पूर्णतः डम्पिंग जोन में निस्तारण किया जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मोटरमार्गों के किनारे पड़े ठोस अपशिष्ट उत्पादों को हटाने के सम्बन्ध में समिति गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने कहा कि शहर, ग्रामीण एवं वन क्षेत्रांे में सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाने के लिए अभियान चलाने तथा समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि संबंधित निर्माण इकाईयों व ठेकेदारों द्वारा निर्धारित चयन स्थल पर ही मलबे का निस्तारण किया जा रहा है या नहीं।

मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों की इस कार्य में सहभागिता कराई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट नियमावली के अनुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पालिका के अधिशासी अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये कि जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी फैलाने पर प्रतिषेध अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्व चालान करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव सहित सभी उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *