गैरसैंण ब्रेकिंग : विपक्ष ने नियम 310 के तहत महंगाई पर चर्चा की उठाई मांग

गैरसैंण। विपक्ष ने नियम 310 के सदन की कार्यवाही को रोककर महंगाई पर चर्चा करने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन…

गैरसैंण। विपक्ष ने नियम 310 के सदन की कार्यवाही को रोककर महंगाई पर चर्चा करने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, कांग्रेस विधायक मो. काजी निजामुद्दीन,प्रीतम सिंह, हरीश सिंह, आदेश सिंह चौहान, गोविन्द सिंह कुंजवाल, ममता राकेश व राजकुमार ने हस्ताक्षर किए हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण आम आदमी का जीवनयापन करना अत्यन्त कठिन होता जा रहा है। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत लगभग 90 रु. एवं डीजल की कीमत लगभग 82 रू. प्रतिलीटर तक पहुंच गयी है। माह फरवरी 2021 में ही पन्द्रह बार पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी की गयी है। पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में डीजल एवं पेट्रोल के बाद सर्वाधिक है। चीन में पेट्रोल की दर 77 रू. एवं डीजल की दर 67 रू. प्रति लीटर, भूटान में पेट्रोल की दर 77 रू. एवं डीजल की दर 67 रू. प्रति लीटर, नेपाल में पेट्रोल की दर 69 रू. एवं डीजल की दर 58 रू. प्रति लीटर, बांग्लादेश में पेट्रोल की दर 76 रू. एवं डीजल की दर 55 रू. प्रति लीटर, पाकिस्तान में पेट्रोल की दर 51 रू. एवं डीजल की दर 53 रू. प्रति लीटर, इण्डोनेशिया में पेट्रोल की दर 46 रू. एवं डीजल की दर 50 रू. प्रति लीटर, अफगानिस्तान में पेट्रोल की दर 43 रू. एवं डीजल की दर 48 रू. प्रति लीटर, बर्मा में पेट्रोल की दर 49 रू. एवं डीजल की दर 44 रू. प्रति लीटर, श्रीलंका में पेट्रोल की दर 60 रू. एवं डीजल की दर 39 रू. प्रति लीटर है।

सरकार पेट्रोल एवं डीजल की मूल्य वृद्धि रोकने में विफल साबित हुई है। पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के कारण खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमते भी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। खाद्य तेल के दाम भी 150 रू. प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच चुके है वहीं प्याज के दाम भी 50 रू. प्रति किलो से अधिक हो गये हैं। रसोई गैस सिलेण्डर में पूर्व में जारी सब्सिडी को भी लगभग समाप्त कर दिया है।

माह फरवरी 2020 में उपभोक्ताओं को 309 57 रू. गैस सब्सिडी प्राप्त होती थी जो कि आज मात्र 18 रू. रह गयी है। वर्ष 2021 में 57 दिन के अंदर रसोई गैस के दाम 150 रू. प्रति सिलेण्डर बढ़ा दिये गये है, जिस कारण रसोई गैस सिलेण्डर के दाम 838 रू. प्रति सिलेण्डर से अधिक हो गयी है। वर्ष 2014 में रसोई गैस सिलेण्डर की कीमत 414 रू. प्रति सिलेण्डर थी, जो कि आज बढ़कर लगभग दोगुनी हो गयी है। भारत सरकार की उज्जवला योजना के जनपद में 30 हजार लाभार्थियों में से 15 हजार से अधिक लोगों ने महंगाई के कारण सिलेण्डर भरवाना बंद कर दिया है तथा वह फिर से चूल्हे में खाना बनाने का मजबूर हो चुके है, जो कि इस योजना की विफलता को दर्शाता है।

रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट परिवहन वाहनों के किराये में लगातार हो रही वृद्धि से गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों का यात्रा करना कठिन हो गया है सरकार की विफल नीतियों के कारण बढ़ती महगाई से आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है। पैट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों का असर माल भाड़े और दुलाई पर भी पड़ रहा है । फरवरी माह में पैट्रोल का आधार मूल्य 32.31 तथा डीजल का आधार मूल्य 33.61 प्रति लीटर था। सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है तथा करों में बेतहासा वृद्धि कर सरकार ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। प्रदेश में सरकार द्वारा महगाई पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश न लगा पाने के कारण सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। विषय सीधे प्रदेश की जनता से जुड़ा हुआ है तथा अति महत्वपूर्ण एवं लोक महत्व का है।

उन्होंने कहा है कि अतः इस अविलम्बनीय तात्कालिक लोक महत्व के विषय पर नियम 310 के अंतर्गत सदन की सम्पूर्ण कार्यवाही स्थगित कर चर्चा कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *