हल्द्वानी ब्रेकिंग : एक महीने आपरेशन स्माइल टीम ने पांच गुमशुदा बच्चों में से चार को पहुंचाया घर, एक चाइल्ड केयर सेंटर में
हल्द्वानी। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आपरेशन स्माइल के माध्यम से अपने परिजनों से बिछड़े चार बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है। जबकि एक बच्ची को परिजनों का पता लगने तक चाइल्ड केयर सेंटर में रखा गया है। इनमें से चार केस अलग अलग पुलिस थानों में पंजीकृत थे जबकि एक बच्ची की गुमशुदगी का मामला पंजीकृत नहीं था। अपर पुलिस अधीक्षक और आपरेशन स्माइल के नोडन अधिकारी राजीव मोहन ने बताया कि थाना मुखानी में पंजीकृत एक केस में गुमशुदा बालिका जो लगभग 4 वर्षेे से घर से लापता थी, जिसको पूर्व में भी काफी तलाश किया गया था परन्तु पूर्व टीमों को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। जनपद में गठित आपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
अन्य मामले में थाना मुखानी में पंजीकृत केस की में गुमशुदा बालिका को यूनिट की टीम द्वारा जनपद व जनपद के बाहर काफी तलाश किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा को लगभग एक वर्ष बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
एक अन्य मामले में थाना हल्द्वानी में पंजीकृत गुमशुदगी केस में बालिका को टीम द्वारा जनपद में व जनपद के बाहर सरहदी जनपदों में काफी प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गुमषुदा को 1 माह बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार थाना मुक्तेश्वर में पंजीकृत गुमशुदगी केस में तलाश हेतु जनपद में व जनपद के बाहर शरहदी जनपदों में काफी प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा उपरोक्त को लगभग 5 माह बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यही नहीं 22 अक्टूबर को आपरेशन स्माईल टीम नैनीताल को टेलिफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी थी। मंगलपडाव क्षेत्र में एक बालिका जो विगत दो तीन दिन से घूमकर अपने घर जाने के नाम पर पैसे माॅग रही है बालिका द्वारा बताया गया कि वह अपनी माॅ के साथ अपने भाई जो कि हल्द्वानी में किसी दुकान में काम करता था लेने आयी थी, वापस जाते समय बिछड़ गयी अब घर वापस जाने के लिए मंगलपड़ाव में किराया मांग रही थी।
बालिका उक्त को वास्ते कांउसलिंग बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया। समिति द्वारा बालिका के परिजनों के तलाश न होने तक बालिका को धरोहर डे केयर सेन्टर हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया। बालिका के परिजनों की तलाश हेतु चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 को भी सूचना दी गयी।
टीम में अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल व आपरेशन स्माइल के नोडल अधिकारी राजीव मोहन, टीम प्रभारी एसआई लता बिष्ट,हेड कांस्टेबल दीप जोशी, सिपाही किशन सिंह, हरजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, नारायण वर्मा, अनिता फुलोरिया, रूचि दत्ता, दीपक उप्रेती व डीसीआरबी नैनीताल की टैक्निकल टीम शामिल थे।