अल्मोड़ा में आपरेशन कामधेनु बेअसर, जहां-तहां घूम रहे टैग लगे गौवंशीय पशु

✒️ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी 📌 गायों को आवारा छोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग CNE ALMORA. आवारा गायों पर नियंत्रत व अंकुश लगाये…

अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
✒️ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
📌 गायों को आवारा छोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग

CNE ALMORA. आवारा गायों पर नियंत्रत व अंकुश लगाये जाने के लिये सरकार द्वार टैग लगाने की योजना बनाई गई। पर इसके बाद भी सेकड़ों टैग लगे जानवर (गाय/बैल) बाजारों मे घूम रहे हैं। इस पर सवाल उठाते हुए अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा प्रदेश मे आपरेशन कामधेनु चलाने की बात कही जा रही है। पर अल्मोड़ा जनपद में आपरेशन कामधेनु का कहीं भी कोई असर नही है। अल्मोड़ा की बाजारों व सड़कों में टैग लगी गायें जहां-तहां घूम रही हैं।
इसके अलावा सांड, आवारा कुत्ते और बंदरों का आतंक भी लगातार बढ रहा है। उन्होंने नगर पालिका, पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग से अनुरोध किया है कि ये तीनों विभाग आपस में समन्वय बनाकर टैग लगी गायों को बाजारों मे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त और निरन्तर कार्यवाही करें। जिससे कि बाजारों व सड़कों में वाहनों व आम लोगों को चलने में सुविधा हो सके।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आवारा पशुओं को नियन्त्रित करने के कई उपाय किये जा रहे हैं पर ये उपाय धरातल में नहीं दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन को इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर इन गौ स्वामियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है। इस मामले को वे मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे। यदि जरूरत पड़ी तो शिकायत भी दर्ज करवाएंगे।

इस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने आश्वासन दिया कि गायों मालिको पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने कुत्तों की समस्या के निराकरण के लिए सरकार ने बंधियाकरण के लिए कुछ संस्थाए चिन्हित की हैं। पर बार-बार विज्ञापन देने पर भी चिन्हित संस्थाओं के आगे ना आने पर संबंधित विभागों को संस्थओं के लाइसेंस निरस्त करने चाहिए। ज्ञापन देने वालो में संजय पाण्डे, भुवन चंद्र जोशी, देव सिंह टंगड़िया, सभासद मनोज जोशी, सभासद अमित शाह (मोनू) और सभासद दीपक वर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *