AlmoraUttarakhand
Good News : होटल शैलेश कॉम्प्लेक्स में ‘अल्मोड़ा रसोई’ की ओपनिंग, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर में होटल शैलेश कॉम्प्लेक्स में खुले प्रतिष्ठान ‘अल्मोड़ा रसोई’ की आज ग्रांड ओपनिंग हुई। इसका उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह द्वारा किया गया। इस मौके पर अल्मोड़ा रसोई के प्रोप्राइटर अर्पित अग्रवाल को तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि ‘अल्मोड़ा रसोई’ नामक मिष्ठान व अन्य खाद्य पदार्थों का प्रतिष्ठान यहां टैक्सी स्टैंड स्थित होटल शैलेश कॉम्प्लेक्स में खुला है। यहां घर में निर्मित शुद्ध मिष्ठान किफायती मूल्य में उपलब्ध हैं। उदघाटन अवसर पर व्यापार मंडल उपसचिव राहुल बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, कृष्ण बहादुर, बलवंत राणा, कमल बिष्ट, नितिन साह आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।