हल्द्वानी न्यूज : पीएसएन के विद्यार्थियों का एआईएसएससीई और एसएसई में जलबा, प्रबंधन गद्गद
हल्द्वानी। पीएसएन स्कूल लामाचौड़ के कक्षा दस व 12वीं के विद्यार्थियों एआईएसएससीई और एसएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एआईएसएससीई 98 प्रतिशत और एसएसई में 100 प्रतिशत परीक्षाफल दिया है। कक्षा 12 की छात्रा चैतन्या सुंता ने 90 प्रतिशत तथा बबिता बिष्ट ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी टॉप पॉजीशन बनाए रखी। साथ ही अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का मान बढ़ाया। दसवीं की छात्रा चारू खाती ने 92 अंकों के साथ अपना जयघोष करा तो खुशप्रीत कौर ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ अन्य छात्रों को पछाड़ कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
विद्यालय प्रबंध अभिषके मित्तल ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके असली इम्तहान तो अब शुरू होंगे। उन्होंने कहा जीवन की हर परीक्षा को धैर्य व अनुशासन से उत्तीर्ण किया जा सकता है। प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा फल के लिए स्टाफ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह प्रदर्शन और सुधार के साथ दोहराने का प्रयास किया जाएगा।