Almora News: 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक दबोचा, दो दुपहिया चालक गिरफ्तार, तीनों के वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अंतर्गत पुलिस ने 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब के सेल्समैन को गिरफ्तार किया ​है और उसकी कार को सीज…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अंतर्गत पुलिस ने 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब के सेल्समैन को गिरफ्तार किया ​है और उसकी कार को सीज कर लिया। इसके अलावा अलग—अलग जगहों पर दो दुपहिया वाहन चालकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।

गत दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष चौखुटिया देवेन्द्र सिंह राणा अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान पाण्डुवाखाल सड़क पर पेट्रोल पम्प के समीप प्रकाश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व. गोविन्द बल्लभ भट्ट, निवासी ग्राम मुनोली, पोस्ट व थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। वह सैंट्रो कार संख्या DL3 CAP-7892 में 02 गत्ते की पेटियों में यह शराब परिवहन कर रहा था। बरामद शराब की कीमत करीब 11,520 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के​​ खिलाफ धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की है। इसके अलावा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त कार को को सीज कर लिया गया क्योंकि वह बिना डीएल, बिना बीमा, बिना आरसी व बिना अन्य कागजातों के ही चलाई जा रही थी। उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि आरोपी शराब की दुकान में सेल्समैन का कार्य करता है तथा शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में ले जा रहा था।
दो दुपहिया चालक गिरफ्तार

पहले मामले में चौखुटिया थानांतर्गत मासी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह धानिक ने चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल संख्या UK 01C-0154 के चालक ललित मोहन हर्बोला पुत्र टीका राम हर्बोला, निवासी ग्राम मल्ला कौला, थाना व पोस्ट द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा को​ गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में मेडिकल परीक्षण उपरांत जमानत पर छोड़ दिया गया। आरोप है कि ललित मोहन शराब के नशे में लहराते हुए तेजी से वाहन चला रहा था और उसके पास डीएल व बीमा के कागजात भी नहीं मिले। वाहन भी सीज कर लिया गया।

दूसरे मामले में द्वाराहाट थानांतर्गत उप निरीक्षक संतोष कुमार देवरानी ने चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल संख्या UK 01B-1741 के चालक जीवन सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी ग्राम दुधौली, द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया। चालक को मेडिकल परीक्षण के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। चालक जीवन सिंह एक तो शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था और दूसरी ओर उसके पास न तो वाहन के कागजात पाए गए और न ही हेलमेट।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *