Bageshwar News: जिले में वृहद स्वास्थ्य मेलों की तैयारियां तेज, स्थान तय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में ब्लाक स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में ब्लाक स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्य विभागों की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुर्इ जिसमें जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल को नुमाइश खेत, 19 को बैजनाथ रामलीला मैदान, 20 को केदारेश्वर मैदान व 21 को जीजीआइसी काण्डा में स्वास्थ्य मेले लगाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने तैयारी बैठक लेते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी सामजस्य व सहभागीता से स्वास्थ्य मेलों का कार्ययोजना बनाकर सफल आयोजन करें। मेले से पूर्व संबंधित विभाग विभिन्न माध्यमों से मेले का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक जनता स्वास्थ्य मेले को लाभ उठा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण द्वारा प्रदर्शनियॉ भी लगायी जायेगी। मेले में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हैल्थ कार्ड, बच्चों का टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, जनरल मेडिसन, ईएनटी, नेत्ररोग, चर्मरोग, दंत रोग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शिविर में संचारी एवं गैर संचारी रोगों पर परामर्श परीक्षण एवं उपचार के साथ ही खून की जॉच भी होगी साथ ही परिवार नियोजन संबंधी जानकारी, किशोर-किशोरों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं परामर्श दिया जायेगा। बाल विकास विभाग द्वारा पोषण संबंधी जानकारियॉ दी जायेंगी एवं प्रर्दशनी लगायी जायेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अनुप काण्डपाल, सीडीपीओ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *