रानीखेत : 131 वां नंदा महोत्सव, गाजे—बाजे के साथ लाया गया कदली वृक्ष

विधायक माहरा ने की पूजा—अर्चना सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत। यहां नंदा देवी परिसर में 131 वां नंदा महोत्सव शनिवार को आरंभ हो गया। लाल कुर्ती…

  • विधायक माहरा ने की पूजा—अर्चना

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत। यहां नंदा देवी परिसर में 131 वां नंदा महोत्सव शनिवार को आरंभ हो गया। लाल कुर्ती राय स्टेट स्थित विमल भट्ट के घर से गाजे बाजे के साथ कदली वृक्ष लाया गया। इससे पूर्व नगर के तमाम लोग कदली वृक्ष की पूजा की नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए लोग मां नंदा और सुनंदा की जय जय कार के साथ केले के वृक्ष को नंदा देवी परिसर लाए।

नंदा देवी महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश लाल शाह ने बताया कि यह 131 वां महोत्सव है। इस साल जितेंद्र रौतेला और उनकी धर्मपत्नी ममता रौतेला क्रमशः राजा और रानी का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मेले को सीमित रूप दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग तथा तमाम अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है। 13 सितंबर तक केले के वृक्षों पर मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। 14 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के साथ नंदा सुनंदा की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय पूजा के बाद 17 सितंबर को समारोह का विधिवत समापन होगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने कदली वृक्ष की पूजा की और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजन में जुटे लोगों के निरंतर प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष मोहन नेगी, व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, यतीश रौतेला, पंकज साह, सतीश पांडेय, मुकेश साह, भुवन लाल साह, अनिल वर्मा, किरन साह, पीरू काण्डपाल, भूपेन्द्र रावत, पुष्कर पांडेय, विजय तिवारी, पंकज जोशी, दीपक पन्त, विनीत चौरेसिया, कमल आर्या सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *