अल्मोड़ा : घरों से बाहर निकल कांग्रेसजन सरकार को चेताने का काम करें—हरीश रावत, अल्मोड़ा पहुंचने पर बिट्टू कर्नाटक व समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
अल्मोड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और बेरोजगार भटक रहे हैं। ऐसे में कांग्रेसजन वातानुकूलित कक्षों व घरों से बाहर निकल कर सरकार को चेताने और सही दिशा में ले जाने का कार्य करें। श्री रावत के अल्मोड़ा पहुंचने पर बुधवार रात वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने समर्थकों के साथ एनटीडी के समीप उनका भव्य स्वागत किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए श्री रावत ने यह बात कही।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के अल्मोड़ा आगमन पर एनटीडी के समीप वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसजनों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान हरीश रावत जिंदाबाद और हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, हरीश रावत जैसा हो जैसे नारों से गूंज उठा। इस मौके हरीश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं से बातचीत में श्री रावत ने कहा कि राज्य हित में कांग्रेस का सत्ता में आना जरूरी है, क्योंकि जनता को कांग्रेस से उम्मीदें हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस को सत्ता में काबिज करने के लिए पूर्ण शक्ति से कार्य करें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए हरीश रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। एक ओर राज्य सरकार जनता के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार कर रही है और कोरोना जैसी भीषण आपदा में सुध नहीं ले रही है, दूसरी ओर कोरोना काल में लाखों की तादाद में आए बेरोजगारों के प्रति सरकार नकारात्मक रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्णतया असफल रही है। श्री रावत ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वातानुकूलित हॉल से बाहर निकल कर सड़कों में उतर कर बेरोजगार नवयुवकों के हित की लड़ाई लड़नी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और अपने आवाम के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रही है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य सरकार को विकास के मुद्दे पर लगातार चेताने और सही मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करने की जिम्मेदारी हम सब की मुख्य भूमिका होनी चाहिए और ये कार्य कांग्रेस को ही करना होगा। श्री रावत ने कांग्रेसजनों का आह्वान किया अब घरों में बैठने का समय नहीं है। यह समय लोगों की संवेदनाएं में समझ कर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का है, इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सकारात्मक सोच से राज्य निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।