ब्रेकिंग : राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत, वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी

नई दिल्ली। राजस्थान में अब ओमिक्रॉन संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ने झीलों की नगरी उदयपुर के एक व्यक्ति…

नई दिल्ली। राजस्थान में अब ओमिक्रॉन संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ने झीलों की नगरी उदयपुर के एक व्यक्ति की जान ले ली। यहां एक 75 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग की दो बार कोरोना की जांच निगेटिव आ चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। इस दौरान उनकी कोविड जांच कराई गई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए थे। वह तभी से यहां भर्ती थे। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए। जिसकी रिपोर्ट आने पर उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।

उत्तराखंड : यहां पहाड़ टूटने से नदी में समाई सड़क, फंसे हैं सैकड़ों यात्री

बता दें कि बुजुर्ग में बुखार, खांसी और राइनाइटिस के लक्षण होने पर उनकी 15 दिसंबर को कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद 21 दिसंबर को कराई गई कोरोना की दोबारा जांच में वह निगेटिव पाए गए। लेकिन हैरत की बात ये है कि 25 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने पर मरीज में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला।

इसके बाद डॉक्टरों ने 25 दिसंबर को उनकी फिर से कोरोना की जांच की। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि तमाम जटिलताओं के बाद 31 दिसंबर को मरीज की मौत हो गई। बता दें कि मरीज ने विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। जबकि मरीज ने कोविड की दोनों टीके लगवाए थे। ऐसे में बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।

कल से बदल जायेंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *