रुद्रपुर। आवास विकास में बीमारी के बाद बुजुर्ग की मौत के मामले में मृतक की कोरोना सैंपल रिपोर्ट आ गई है। मृतक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस बीच पुलिस की सुरक्षा में उसके बेटे ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के किसी सदस्य का सैंपल नहीं लिया है।
इससे पहले…
रुद्रपुर ब्रेकिंग : जिला चिकित्सालय की ट्रू नॉट रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग में कोरोना का संक्रमण मिला, कन्फर्म रिपोर्ट का इंतजार, मोहल्ले में पुलिस तैनात
रुद्रपुर। होम क्वारेंटाइन के दौरान बुजुर्ग की मौत के मामले में जिला अस्पताल से चिंताजनक खबर आई है। जिला चिकित्सालय की ट्रू नॉट मशीन में बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसके मोहल्ले में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मृतक की कन्फर्म कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है।
इससे पहले की हमारी खबर….
रुद्रपुर ब्रेकिंग : होम क्वारेंटाइन के दौरान वृद्ध की मौत
रुद्रपुर। यहां के आवास विकास में होम क्वारंटाईन के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवा दिया है। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी धीरज वर्मा ने बताया कि मृतक पत्नी के साथ एक जून को दिल्ली से वापस लौटे थे। दोनों को होम क्वारंटाईन किया गया था। वृद्ध की मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। जांच के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वृद्ध की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।