आपके काम की खबर : रेस्टोरेंटों में खाना खाने जा रहे हैं, तो न करें ऐसी गलती

हल्द्वानी । लॉकडाउन लगने के बाद पहली बार रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। आपका मन भी रेस्टोरेंट का खाना खाने का कर रहा होगा। इन रेस्टोंरेंटों…

हल्द्वानी । लॉकडाउन लगने के बाद पहली बार रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। आपका मन भी रेस्टोरेंट का खाना खाने का कर रहा होगा। इन रेस्टोंरेंटों में हाथ धोने, मास्क पहनने और सरफेस को ना छूने के अलावा कई भी ऐसी चीजें हैं, जिनके जरिए आप संक्रमण फैलने का खतरा कम कर सकते हैं। एक्सपर्ट किसी बाहरी या अंजान शख्स के साथ खाना ना खाने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही जो लोग 6 फीट की निश्चित दूरी पर ना बैठे हों या मुंह को मास्क से कवर ना करें, उनके साथ भी खाने से परहेज करना चाहिए।

कम बुखार या गले में खराश जैसे हल्के लक्षण होने पर भी लोग बाहर जाकर खाने का लुत्फ उठा ही लेते हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही आपकी और दूसरों की सेहत के लिए आफत बन सकती है। इसलिए जरा से लक्षण दिखने पर भी बाहर जाने से परहेज करें। आमतौर पर लोग बगल के टेबल पर बैठे गेस्ट से टिश्यू पेपर या नमक मांगने का आग्रह करते हैं, लेकिन कोरोना के इस दौर में इन चीजों से बचना चाहिए। कोरोना के डर से ज्यादातर रेस्टोरेंट अच्छी तरह से सैनिटाइज किए जाते हैं, लेकिन बाहर से आया एक व्यक्ति वहां फिर से संक्रमण फैला सकता है जिसकी चपेट में आप भी आ सकते हैं।

रेस्टोरेंट या किसी पब्लिक प्लेस पर जाने से पहले कई चीजें पहले से सुनिश्चित कर लें। रेस्टोरेंट आदि के दरवाजे पर शरीर का टेंपरेचर जांचने की सुविधा हो। एंट्री गेट पर ही मास्क, हैंड वॉश और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए। जिस इलाके में रेस्टोरेंट है उसके बारे में भी जानकारी लें। वो दिन अब गए जब रेस्टोरेंट में घुसते ही आप अपनी मनचाही जगह पर बैठते थे। कोरोना काल में रेस्टोरेंट धीरे-धीरे लोगों के लिए स्पेस बना रहे हैं। पहले फेज में हो सकता है कि रेस्टोरेंट में सिर्फ 25 प्रतिशत सिटिंग स्पेस ही उपलब्ध हो और बाद में इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाए।

अमेरिका की तरह यहां के रेस्टोरेंट भी गेस्ट को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए बुला सकते हैं, ताकि वहां एकदम से लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो पाए। इस दौरान आपको वेटिंग लिस्ट में रहकर संयम रखना होगा। इस पल के लिए आपको महीनों इंतजार करना पड़ा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप रेस्टोरेंट में बेवजह बैठने की मांग करें। कोविड-19 को दूषित भोजन से नहीं जोड़ा गया है, लेकिन आप जितना ज्यादा किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर रहेंगे, वायरस के संपर्क में आने का जोखिम उतना ही बढ़ेगा।

लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *