Almora: अफसरों को जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली से बचने की हिदायत

— हवालबाग क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक, प्रमुख व डीडीओ ने दिए निर्देश— तमाम सदस्यों ने सदन के समक्ष प्रमुखता से रखीं अपने क्षेत्र…

— हवालबाग क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक, प्रमुख व डीडीओ ने दिए निर्देश
— तमाम सदस्यों ने सदन के समक्ष प्रमुखता से रखीं अपने क्षेत्र की समस्याएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकासखण्ड हवालबाग की क्षेत्र पंचायत बैठक क्षेत्र पंचायत प्रमुख बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में आज हुई। जिसमें सदस्यों ने प्रमुखता से अपने—अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा और समस्याओं के लंबित रहने पर आक्रोश जताया। इस पर प्रमुख ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण एक तय समय सीमा अन्तर्गत किया जाए। उन्होंने हिदायत दी कि समस्याओं को लंबित रखने की पुनरावृत्ति नहीं होने पाए। सदन में मौजूद अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने भी अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की ​हीलाहवाली नहीं बरतें बल्कि उनका त्वरित निदान करें।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई, समाज कल्याण, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की क्रमवार समीक्षा हुई। जनप्रतिनिधियों ने अनेक समस्याएं विभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखी। सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के सम्मुख रखा। ग्राम बसगाॅव, मनान, छाना, गढ़ोई सहित अन्य ग्रामों में जीर्ण-शीर्ण विद्युत पोलों को बदलने, झूलते तारों को ठीक करने, पेड़ों की लाॅपिंग करने की मांगें प्रमुखता से उठी। इस पर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। लोनिवि प्रान्तीय खण्ड/निर्माणखण्ड की समीक्षा के दौरान कठपुड़िया-बसर मोटरमार्ग का कार्य पूर्ण नहीं होने, ज्यूली-सुखयाथल मोटरमार्ग के निर्माण कार्य, भनरगांव मोटरमार्ग, पैखाम-नैनोली मोटर मार्ग, अल्मोड़ा-खूॅट मोटर मार्ग सहित अन्य मोटर मार्गों के सुधारीकरण/पुलों का निर्माण में ढिलाई और मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर विभागीय अधिकारियों ने इन समस्याओं के त्वरित निवारण का आश्वासन दिया। पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम बसगाॅव में राशनकार्ड नहीं बनने, बिरौड़ा-पियूनी में गैस वाहन भेजे जाने आदि समस्यायें रखी। इस पर पूर्ति अधिकारी ने समस्याओं का त्वरित निदान का आश्वासन दिया। विधायक मनोज तिवारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन कार्डों को लेकर आ रही विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग उठी। बैठक में समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पेयजल आदि विभागों से सम्बन्धित समस्यायें सदन में रखी। विधायक मनोज तिवारी ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा उठाई जा रही जन समस्याओं को दूर कर उसकी जानकारी सदस्यों को लिखित रूप में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी गई जनसमस्याओं का विभागीय अधिकारी तत्काल निराकरण करते हुए सम्बन्धित शिकायतकर्ता को भी अवश्य रूप से अवगत कराया जाय। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने भी सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लें और उनका निस्तारण करें। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान, परियोजना निदेशक चन्द्रा फत्र्याल, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *