अपर माल रोड में ट्रेफिक को लेकर जारी हुआ यह आदेश, तत्काल प्रभाव से लागू

⏩ 03 घंटे बंद रहेगा वाहनों का आवागमन, डीएम ने दिये आदेश
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरोवर नगरी में अत्यधिक भीड़—भाड़ के चलते जिला प्रशासन ने अपर माल रोड में वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्व से जारी आदेश में आंशिक परिवर्तन करते हुए वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित करने की समयसीमा एक घंटा बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों के अत्याधिक आवागमन से भीड़ होने के कारण सायंकाल मे अपर माल रोड, नैनीताल में पर्यटकों एवं अन्य वाहनों का आवागमन एक साथ होने के कारण दुर्घटनाओ की संभावना बढ़ रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए जनहित में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अग्रिम आदेशों तक अपर माल रोड नैनीताल में पूर्व में सायं 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक के समय को परिवर्तित करते हुए अब सायं 6:00 से रात्रि 9:00 बजे तक (तीन घंटे) के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण से प्रतिबंधित के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगे।