सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई एक बार फिर मुखर हो गई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में विवि पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन उग्र करने की चेातवनी दी है।
एनएसयूआई कार्यकर्ता शुक्रवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कैंपस में पर्यावरण मित्र की नियुक्त आज तक नहीं हो पाई है। इससे स्व्च्छता अभियान पर पलीता लग रहा है। सामान्य वर्ग छात्रावास व महिला छात्रावास का संचालन नहीं होने से छात्र परेशान हैं। दूर-दराज से आने वाले छात्र महंगे दामों पर किराये पर रहने को मजबूर हैं। वक्ताओं ने परिसर में पार्किंग व्यव्स्था करने, विज्ञान लैब भवन हैंडओवर करने, छात्रावास भवन संचालित करने तथा परिक्षाओं में हो रही त्रृटियों को दूर करने को लेकर वह आंदोलित हैं। यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर संस्कार भारती, हरीश नेगी, ललित कुमार, हर्ष गोस्वामी, सागर जोशी, सौरभ धौनी, राहुल बाराकोटी, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।