Almora News: अब स्कूल—स्कूल पहुंच रही पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान के तहत विद्यालयों मेें छात्र—छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है, ताकि छात्र—छात्राएं नशे से दूर रह सकें और अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर स्थित एडम्स गल्र्स इंटर कालेज अल्मोड़ा में महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी, जिला अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज भतरोंजखान में भतरोंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद, मरचूला व कालीगांव में सल्ट थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने छात्र—छात्राओं की गोष्ठी करके उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक किया।
उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों से छात्र छात्राओं को रूबरू कराया। साथ ही नशे से दूर रहने की अपील करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्हें साईबर अपराध एवं गौरा शक्ति एप्प, पब्लिक आई एप, लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड एप, उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप, डायल 112 के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी।