सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कुछ दिन पूर्व ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हीरा नगर स्थित आवास में हुए रहस्यमय धमाके का राज अब तक नही खुल पाया है, वहीं आज कांग्रेसी नेता व पूर्व दर्जा मंत्री बालम सिंह बिष्ट के मोटाहल्दू स्थित आवास पर धमाका हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालम सिंह बिष्ट के मोटाहल्दू स्थित जयपुर खीमा में घर की दूसरी मंजिल के गुंबद पर जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ है। जिसके बाद घर के खिड़की दरवाजे टूट गये हैं। हालांकि किसी किस्म की कोई अनहोनी नही हुई है। यहां यह बता दें कि मोटाहल्दू में डॉ. बालम सिंह बिष्ट का तीन मंजिला मकान है। आज सोमवार की शाम लगभग चार बजे डॉ. बिष्ट के परिवार जन मकान के ग्राउंड फ्लोर में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी। आनन-फानन में परिवार जन एवं आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान पाया गया कि घमाके से खिड़की, दरवाजों को नुकसान पहुंचा है और विद्युत उपकरण फुंक गये हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह धमाका बिजली गिरने से हुआ होगा। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर भी स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। इधर स्थानीय नागरिकों का कहना है कि घर में जिस तरह से विद्युत उपकरण जले हैं, उससे तो यह प्रतीत होता है कि यह सब आकाशीय बिजली गिरने से ही हुआ है। हालांकि बिष्ट के परिजन व पड़ोसी बिजली गिरने की बात को न तो पूरी तरह नकार रहे हैं और ना ही स्वीकार कर पा रहे हैं। चूंकि अधिकांश लोगों को बिजली गिरने का आभास ही नही हो पाया था।