— पालिका ने बढ़ाई सुविधा, अध्यक्ष खेतवाल ने दिखाई हरी झंडी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पालिका का नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लक्ष्य से ई—रिक्शा की संख्या बढ़ा दी है। अब दो नये ई-रिक्शा पालिका के बेड़े में जुड़ गए हैं। यह ई-रिक्शे कठायतबाड़ा व बिलौना सेरा तक संचालित होंगे। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि नगर के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। टैक्सी चालक मनमाना भाड़ा वसूल रहे थे। पिछले छह माह पूर्व नगर में दो ई-रिक्शे उतारे गए। वह दोनों मंडलसेरा की तरफ चल रहे थे। बिलौनासेरा और कठायतबाड़ा क्षेत्र के लोगों की भी मांग थी। शनिवार को दो और नए ई-रिक्शा का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दस से बीस रुपये प्रति किमी का भाड़ा रखा गया है। इससे अधिक वसूलने वाले चालक पर कार्रवाई होगी। दो और ई-रिक्शा मंगाए गए हैं। पालिका को एक ई-रिक्शा से नौ हजार रुपये प्रतिमाह की आय हो रही है। अब 36 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। इस दौरान सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, खीम सिंह, ईओ सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।