सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं एवं समान बजट आवंटन की मांग को लेकर 15 जून से 9 जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन आज भी जारी है। इस बीच 3 अपर मुख्य अधिकारियों का जनपद के लिए स्थानान्तरण हुआ, लेकिन जिला पंचायत में चल रहे आंदोलन के कारण कोई भी अधिकारी चार्ज लेने नही पहुंचा। जिस पर आज निदेशालय ने जनपद में कार्यरत प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी को अपर मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज सौपा है। उन्होंने आज आज कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।
विगत 2 माह से जिला पंचायत में उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 सदस्यों का आंदोलन जारी है। आन्दोलनरत सदस्यों ने जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग सहित विकास योजनाओं हेतु प्राप्त धनराशि के समान बजट वितरण तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया हैं।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की हठधर्मिता के कारण पंचायत में कोई भी अधिकारी आने को तैयार नही है। जिस कारण पूर्व में 3 अपर मुख्य अधिकारियों की तैनाती हुई। लेकिन एक भी अधिकारी ने अपना योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा सदस्यों की जायज मांगो को लेकर शाशन -प्रशासन गम्भीर नही है। इधर आज जनपद में कार्यरत प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी बसंत सिंह मेहता को जिला पंचायत का प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी के चार्ज दिया गया है। जिन्होंने आज अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी का चार्ज लेने के बाद आंदोलनरत सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र खेतवाल, हरीश ऐठानी, रूपा कोरंगा, इंदिरा परिहार, वंदना ऐठानी, पूजा आर्य, रेखा आर्य, गोपा धपोला आदि मौजूद थे।