नैनीताल : अब नवोदय विद्यालय सुयालबाडी में बच्चों को नहीं सोना पड़ेगा सीमेन्ट के पलंग पर, जिलाधिकारी का छात्रों को तोहफा

नैनीताल। गत वर्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से मुलाकात कर प्रबन्ध समिति की बैठक…

नैनीताल। गत वर्ष जिलाधिकारी सविन बंसल ने जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से मुलाकात कर प्रबन्ध समिति की बैठक ली। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बच्चे सीमेन्ट से बने पलंगों पर सो रहे है। बच्चों ने अवगत कराया गया कि सीमेन्ट के पलंग पर सोने पर उन्हें ठण्ड लगती है। जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों के छात्रावास में प्रत्येक बच्चों हेतु प्लाईबुड की पलंग देने व अभिभावकों तथा आगन्तुकों के लिए मुख्य द्वार के पास शैड व शौचालय बनाने का वादा किया था। जिलाधिकारी ने 23.62 लाख अवमुक्त कर अपना वादा पूरा किया।

बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बेहद संजीदा जिलाधिकारी बंसल का मनना है कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है उनको बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही उनका व्यक्तित्व निमार्ण हम सभी का दायित्व है। छात्र-छा़त्राओं के बौद्धिक विकास हेतु स्वस्थ शरीर, मस्तिस्क अति आवश्यक है। जिसके लिए बेहतर नींद, खेल कूद व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अति आवश्यक है।

WhatsApp Group join Link

बंसल ने प्रबन्ध समिति की बैठक में प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत विद्यालय सम्बन्धी 14 बिन्दुओं पर प्रस्तुत की गई थी। समस्याओं पर विचार करते हुए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए अधिकाशं बिंदुओं पर अपनी सहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि विद्यालय की बेहतरी एवं सुदृढीकरण के लिए खनन निधि न्यास से वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जायेगे। उन्होंने पाया कि विद्यालय परिसर में बच्चों के खेलने के लिए उचित स्थान नहीं है। उन्होंने बालिका छात्रावास के पास खाली भूमि पर बास्केटबाल तथा वॅालीबाल ग्राउन्ड आरईएस विभाग से बनवाने के निर्देश दिये। इन मैदानों के निर्माण में तकनीकी मार्गदर्शन सहायक निदेशक खेल अख्तर अली द्वारा दिया जायेगा। श्री बंसल ने पाया कि छात्र-छात्राएं जिस बैड पर सो रहे है छात्रओें का बैड प्लाई का न होकर सीमेन्ट का बना है इस पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने खनन निधि न्यास से सभी बच्चों के बैड पर प्लाई लगाई जायेगी। जिस हेतु जिलाधिकारी ने 23.62 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को अवमुक्त किये। प्रधानाचार्य राज सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्लाईबुड से बैड बनाने का कार्य प्राराम्भ हो गया है। जिसके लिए प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी बंसल का आभार व्यक्त किया।

हल्द्वानी : छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक को पांच साल की सजा

जिलाधिकारी ने विद्यालय के चारों ओर सुरक्षात्मक बचाव तथा जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए 12 सोलर लाईट लगाने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा विद्यालय में अध्ययरत छात्र-छात्राओं का प्रत्येक तीन माह में स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके की टीम द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी नवोदय विद्यालयों, राजीव नवोदय विद्यालयों तथा केन्द्रीय विद्यालयों में अध्ययरत बच्चों के स्वास्थ परीक्षण का कार्य स्वास्थ विभाग के रोस्टर में शामिल करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एसके उपाध्याय को विद्यालय में कोसी नदी से हो रही जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त पम्प सैट क्रय करने तथा पेयजल सम्बन्धी व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के प्रस्ताव आगामी जिला योजना में शामिल करने के निर्देश दिये।

अजब-गजब : 11 साल के बच्चे ने सीखी यूट्यूब से हैकिंग, पिता को बनाया पहला शिकार, मांगे 10 करोड़ रुपए

प्रेमी-प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आत्‍महत्‍या दिखाने के लिए शवों को पेड़ पर लटकाया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *