रेलवे न्यूज : पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू किया धूम्रपान जागरूकता अभियान शुरू
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने तमाम महत्वपूर्ण स्टेशनों पर धूम्रपान एवं ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ के विरूद्ध व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान आज से शुरू कर दिया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत रेल गाड़ियों एवं स्टेशन परिसरों में ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलेंडर, सिगड़ी, पैट्रोल, मिट्टी का तेल आदि की निगरानी एवं जांच की जा रही है तथा दोषी पाये जाने पर विधिक कार्रावाई की जायेगी। रेल सुरक्षा बल द्वारा एस.एल.आर., वीपीयू, लीज्ड पार्सल के सामानों के आवागमन पर निगरानी रखी जा रही है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पोस्टर, हैंड बिल इत्यादि प्रचार सामग्री का वितरण रेल उपयोगकत्र्ताओं के बीच किया जा रहा है। विषयगत स्लोगनों का प्रसारण स्टेशनों पर उपलब्ध जनसम्बोधन प्रणाली पर नियमित अंतराल पर किया जा रहा है।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोष्ठियों एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया जाएगा। इस जागरूकता अभियान से जहाँ एक ओर यात्रियों को जागरूक किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर रेल सम्पति की क्षति के साथ-साथ रेल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा भी भी सुनिश्चित की जा सकेगी।