सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर पुलिस ने पातलीबगड़ में शराब पीकर उत्पात मचा रहे चार लोगों की गिरफ्तारी की है। साथ ही उनकी कार को कागजात नही दिखाये जाने पर सीज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि कुछ लोग पातलीबगढ़ में शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। जिस पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वार उनि गोविंद सिंह मेहता को मय पुलिस फोर्स मौके पर रवाना किया गया।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर जाकर ही शराब पीकर उत्पात कर रहे चार लोगों को ख़बर ली। इनके पास एक आल्टो कार थी, जिसके कागजात भी उनके पास नही थी। जिस पर कार को भी सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में हेम चन्द्र तिवारी पुत्र जगदीश चन्द्र तिवारी निवासी जोशीखोला, थाना बेतालघाट, जनपद नैनीताल। संजय गोस्वामी पुत्र विरेन्द्र गोस्वामी निवासी सिंह कालोनी, रूद्रपुर। ललित सिंह बजेली पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम वल्सा पातलीबगढ, थाना सोमेश्वर तथा जगदीश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम वल्सा पातलीबगढ़ थाना सोमेश्वर शामिल हैं। इन चारों को को शराब के नशे में हुडदंग मचाने पर इनके विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। इधर सीज की गई कार आरोपी हेम चंद्र तिवारी की बताई जा रही है।
उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं : सचिन पायलट
श्रीनगर : मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
Crime News : पत्नी की गंदी वीडियो—फोटो सोशल मीडिया में कर दी अपलोड, पति गिरफ्तार