सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में लंबे समय से वित्तीय अनियमितता एवं बजट के समान वितरण की मांग को लेकर चला आ रहा आंदोलन 36वे रोज भी जारी रहा। सदस्यों ने जिला पंचायत के आंदोलन को विभिन्न संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत परिसर में 36 दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन जारी रहा। धरने पर बैठे जिपं सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्यों की जायज मांगो को लेकर उनकी अनदेखी कर अपनी जबाबदेही से बच रही है। जिस कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी तालमेल नही बन रहा है। उन्होंने ने कहा कि आपदा काल में जहाँ सदस्यों को अपने क्षेत्रों में राहत कार्यो के लिए ग्रामीणों को मदद को जाना था। वही जिला पंचायत अध्यक्ष की मनमानी के चलते उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए जिला पंचायत में धरने पर बैठना पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जहां विकास के पैसे की अध्यक्ष द्वारा मनमानी कर सदन का अपमान कर रही है वही सदस्यों की जायज मांगो की अनदेखी कर सदस्यों के आक्रोश को बढ़ाने का काम कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। आज धरने पर जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी सुरेंद्र खेतवाल, वंदना ऐठानी, रूपा कोरंगा, रेखा देवी, पूजा आर्या आदि बैठे। इधर जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को नागरिक मंच बागेश्वर, जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर, जिला विकास प्राधिकरण मोर्चा, ग्राम प्रधान संगठन ने भी अपना समर्थन दिया है।