HomeNationalबड़ी खबर : यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, शादियों में...

बड़ी खबर : यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, शादियों में 200 लोगों की अनुमति, नियम हुए सख्त

लखनऊ। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। वहीं, शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। हर दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

बाजारों में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं”
बाजारों में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों, बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है। देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला।

साल 2022 में हो रहे बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर

Christmas Day 2021: कैसे शुरू हुआ क्रिसमस का त्योहार? जानें इसका इतिहास और महत्व

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments