एनएच ने 70 प्रतिशत प्रभावित भवन स्वामियों को किया मुआवजा राशि का भुगतान

⏩ काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के कुल 83 प्रभावित सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच हल्द्वानी द्वारा काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क…

⏩ काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के कुल 83 प्रभावित

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच हल्द्वानी द्वारा काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य की जद में आये भवन स्वामियों को मुआवजा राशि वितरण का काम शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि काकड़ीघाट से क्वारब तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण की जद में आए भवन (दुकान व आवासीय परिसर) स्वामियों को संबंधित विभाग द्वारा भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनएच के एई गिरजा किशोर पांडे ने बताया कि काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस दौरान जितनी भी दुकानें व मकान टूटेंगे उनको क्षतिपूर्ति (compensation) देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने लाभार्थियों से निर्धारित प्रक्रियाओं (desired procedures) को पूरा करते हुए शीघ्र कार्यालय में संपर्क करने को कहा है। उन्होंने बताया कि 83 भवन स्वामियों को मुआवजा बंटना है, जिसमें से 57 को अब तक भुगतान किया जा चुका है। कुल 5 करोड़, 06 लाख का भुगतान किया जाना है।

इधर कुछ प्रभावितों द्वारा मुआवजा राशि का कम भुगतान किए जाने की शिकायत की है। जिस पर विभाग ने पुन: जांच के आधार पर उक्त भवन स्वामियों को भुगतान की बात कही है। एनएच के एई गिरजा शंकर ने omg omg onion कहा कि लगभग 70 प्रतिशत लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान हो चुका है।

इस मौके पर उनके साथ कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, जगत बोरा व एनएच के वर्क ऐजेंट कांडपाल भी मौजूद रहे। इधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कंपनी ने जिलाधिकारी व कुमाऊं कमिश्नर से मुआवजा राशि वितरण में हो रही देरी से कार्य प्रभावित होने की शिकायत की है। जिस कारण विभाग अतिशीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान करने का प्रयास कर रहा है।

Almora News: 03 साल से था फरार, रामपुर के गांव से दबोच लाई पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *