अग्निपथ : 04 नहीं, 15 सालों के लिए युवाओं को दें नौकरी, एड. सती ने जताई आपत्ति

⏩ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एड. केवल सती ने योजना को बताया युवा हितों के विपरीत ⏩ कहा, ”सरकार ने न तो युवाओं और ना…

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एड. केवल सती ने योजना को बताया युवा हितों के विपरीत

कहा, ”सरकार ने न तो युवाओं और ना ही विपक्ष को विश्वास में लिया”

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड प्रदेश के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व कु.विश्व विद्यालय सिनेट के सदस्य एडवोकेट केवल सती ने सैन्य भर्ती में बदलाव कर अग्निपथ योजना को लागू करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार युवाओं को योजना के तहत नौकरी देना चाहती है तो 04 के स्थान पर उन्हें 15 वर्ष के लिए नौकरी दें। साथ ही सेना में रेगुलर भर्ती भी शुरू करे।

समाप्त करें अग्निपथ स्कीम

सती ने प्रेस को दिये गये बयान में कहा कि सैन्य भर्ती में बदलाव कर अग्निपथ योजना को लागू करना देश व युवाओं के हित में नहीं है, इसे समाप्त कर सेना में पूर्व की तरह स्थाई भर्ती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के तमाम राज्यों से बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होने के लिए संघर्ष करते आये हैं। देश के युवा 02 वर्ष से सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे थे। फिजिकल दे चुके युवा रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन विपक्ष व देश के युवाओं को विश्वास में लिए बिना यह योजना लागू कर दी गई।

अस्थायी सेवा में युद्ध छिड़ा तो क्या होगा !

सती ने कहा कि सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि युवा 04 वर्ष की नौकरी करने के बाद वह क्या करेंगे। अगर चार साल की सेवा के दौरान युद्ध छिड़ गया तो अस्थायी सेवा में भी जान का खतरा हो जायेगा। सती ने कहा कि केंद्र सरकार में जिम्मेदार मंत्रियों ने अपने बयान में कहा था कि 02 वर्ष कोविड के कारण भर्ती नहीं हो पाई अब शीघ्र ही रेगुलर युवाओं की भर्ती की जायेगी, लेकिन रेगुलर भर्ती की जगह अग्निपथ योजना लागू कर देश के युवाओं का मजाक बनाया है। सती ने कहा कि वे युवाओं की मांग के साथ है।

सरकार को यह दिया सुझाव

सती ने कहा कि अगर सरकार युवाओं को योजना के तहत नौकरी देना चाहती है तो वह 04 वर्ष के स्थान पर उन्हें 15 वर्ष के लिए नौकरी दे। साथ ही सेना में रेगुलर भर्ती भी शुरू करे। सती ने कहा कि सरकार omg omg अन्य सेवाओं में तो साथ की भर्ती कर सकती है, लेकिन सेना जैसे महत्वपूर्ण विभाग में 04 साल की भर्ती बंद करनी चाहिए। इसे देश का कोई भी नागरिक व युवा स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *