पहाड़ में नहीं रुक रहे नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले, टीम ने रुकवाई शादी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पहाड़ में नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले बढ़ते नजर आ रहे है, आए दिन टीम नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाने में लगी रहती है फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है।
ताजा मामला बागेश्वर जिले का है, जहां वन स्टाप सेंटर की टीम ने एक नाबालिग लड़की की शादी पर ब्रेक लगा दिया। वजह थी लड़की अभी बालिग नहीं है। अब उसकी 18 साल की उम्र पूरी होने पर ही शादी हो सकेगी।
वन स्टाप सेंटर की टीम पहुंची घर
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, वन स्टाप सेंटर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संयुक्त टीम को भनक लगी कि बागेश्वर जिले के तल्ला आरे गांव में एक नाबालिग लड़की का विवाह होने वाला है। उसकी शादी आगामी 21 मई 2022 को तय थी और शादी के आयोजन की घर में तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी।
17 साल की निकली लड़की
पता चलने के बाद गुरुवार को टीम गांव पहुंची। लड़की के परिजनों से बातचीत की और लड़की का आयु प्रमाण चेक किया। जिसके अनुसार उसकी उम्र 17 साल 02 माह निकली। इस पर टीम के सदस्यों ने लड़की के परिजनों को काफी समझाया और काउंसिलिंग की।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने टीम को शपथ पत्र दिया कि वे बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद ही उसका विवाह करेंगे। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक किया।