हल्द्वानी ब्रेकिंग : कोरोना संदिग्ध पति की मौत के बाद पत्नी ने तीन बेटियों सहित निगला जहर, गंभीर

हल्द्वानी। मल्ला ब्यूरा खाम काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय एक महिला ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ अपने ही आवास पर विषपान कर लिया। चारों को तुरंत चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है। जहां उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। महिला ने 15,11 और पांच वर्षीय बेटियों को पहले जहर खिलाया और उसके बाद स्वयं भी विषपान कर लिया। सभी को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। चारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जाकारी के अनुसार महिला के पति की रविवार रात को मौत हो गई थी। महिला के पति की मौत के बाद उसका कोरोना सैंपल लिया गया और अभी उसका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है। इसके बाद डिप्रेशन में आई महिला ने अपने परिवार के तीनों बच्चों समेत खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। अस्पताल प्रशासन सभी के कोविड-19 टेस्ट भी करने की बात कह रहा है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि महिला के पति की मौत हो चुकी है।