—ईटीबीपीएस मतगणना कार्मिकों को कराई रिहर्सल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को ईटीबीपीएस मतगणना कार्मिकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण जगत सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट संस्थान, अल्मोड़ा में दिया गया। जिसमें कार्मिकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण से टेबलवार रिहर्सल कराई गई, ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायकों, माइक्रो आब्जर्वर कार्मिकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने मतगणना कार्याें को त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न करने के लिए मतगणना कार्मिकों को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना को पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है, इसमें किसी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं होती है। इसलिए विशेष सावधानी के साथ मतगणना कार्यों को पूरी तत्परता, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन वर्जित रहेगा। इस दौरान ईटीबीपीएस गणना की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। विभिन्न प्रपत्रों एवं स्केन करने की प्रक्रिया के बारे में रिहर्सल कराई गई। रिहर्सल कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया, समस्त रिटर्निंग अधिकारी सहित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।