HomeUttarakhandBageshwarलापरवाही: खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर अन्य को कर दिया करीब एक...

लापरवाही: खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर अन्य को कर दिया करीब एक लाख का भुगतान

✍️ खाताधारक की आपत्ति से प्रकाश में आया मामला, बागेश्वर के भराड़ी पोस्ट आफिस का प्रकरण

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: बागेश्वर जिलांतर्गत भराड़ी पोस्ट ऑफिस से एक खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर ही करीब एक लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किसी अन्य को कर दिया गया। मामला प्रकाश में आते ही खाताधारक ने कड़ी आपत्ति जताई है।

दरअसल, मामला तब प्रकाश में आया, जब तोली निवासी खिलाफ सिंह पुत्र नैन सिंह ने शनिवार को भराड़ी के पोस्टमास्टर को शिकायती पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके खाता संख्या 4557133778 से 08 जून 2023 को 50 हजार, 12 जून, 2023 को 30 हजार, 09 अप्रैल 2024 को 10 हजार, 22 मई, 2024 को 05 हजार तथा 11 नवंबर, 2024 को 3500 रुपये का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति को बगैर उनके हस्ताक्षर के ही कर दिया गया है। अंतिम बार निकाली गई 3500 रुपये की धनराशि आज ही उनके खाते में वापस भी गई है। उनका कहना है कि मेहनत मजदूरी की कमाई उन्होंने पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा की है। लेकिन बिना उनके हस्ताक्षर के यह धनराशि किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान कर दिया गंभीर लापरवाही है। उन्होंने जल्द भुगतान की गई राशि को उनके खाते में वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे न्यायालय में जाएंगे। इधर पोस्टमास्टर रंजीत सिंह ने बताया कि खाताधारक की लिखित शिकायत मिली है। जांच करने के बाद ही इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बगैर जांच के ही कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उधर थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments